Loksabha Elections 2024: जलगांव से 3,900 पोलिंग स्टेशन में 2,284 लोकेशन पर 1,200 वाहनों से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है -जिलाधिकारी -Video
Credit -ANI

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया की ,' जलगांव से 3,900 पोलिंग स्टेशन में 2,284 लोकेशन पर 1,200 वाहनों से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है. जिले में 16 जगह ऐसी है , जहांपर पोलिंग स्टेशन दुर्गम भागों में सतपुड़ा की पहाडियों में है. सुबह 8 बजे से डिस्पैच 11 लोकेशन से शुरू हो चूका है. हर गाडी में जीपीएस है, सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज ली जा रही है, उन्होंने बताया की केंद्रीय  निरीक्षक के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. निर्वाचन आयोग ने 540 से ज्यादा सूचनाएं दी थी. सभी सूचनाओं की लिस्ट बनाकर ,उसपर माइक्रो प्लानिंग करके पूरा करने का प्रयास किया है. यह भी पढ़े :‘Congress Welcomes This Initiative’: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ बहस के निमंत्रण को किया स्वीकार कहा- ‘देश को उम्मीद है प्रधानमंत्री इसमें हिस्सा लेंगे’

देखें वीडियो :