नई दिल्ली: इथियोपिया में हुए विमान हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज शाम 4 बजे से पहले सभी बोइंग 737-मैक्स विमानों को जमीन पर उतारने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि रविवार को हुए इस विमान हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी.
नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक बोइंग 737-मैक्स विमानों को तब तक उड़ान नहीं भरेंगे, जब तक कि सुरक्षित परिचालन के लिए उपयुक्त सुधार एवं सुरक्षा उपाय नहीं कर लिए जाते. स्पाइस जेट के पास करीब 12 ऐसे विमान हैं, जबकि जेट एयरवेज के पास ऐसे पांच विमान हैं.
इससे पहले मंत्रालय ने कहा था कि हमेशा की तरह यात्रियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. हम यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दुनिया भर के नियामकों, एयरलाइनों और विमान निर्माताओं के साथ करीबी परामर्श करना जारी रखेंगे.
Directorate General of Civil Aviation: All Boeing 737 Max aircraft to be grounded before 4 pm today. This is to cater to situations where aircraft are to fly back to India or go to maintenance facility for parking. pic.twitter.com/4l9zEkNj5R
— ANI (@ANI) March 13, 2019
इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स विमान रविवार को इथोपिया के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार भारतीय समेत विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. पिछले साल अक्टूबर में लायन एयरलाइन का इसी सीरीज का एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
इस हादसे के बाद दुनियाभर में ‘बोइंग 737 मैक्स’ विमानों को लेकर हड़कंप मच गया है. कई देशों में इसे लेकर अलग अलग तरह की कार्रवाई की गई है. अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है.