Dilip Kumar Passes Away: भारतीय सिनेमा में दिलीप कुमार के असाधारण योगदान को याद किया जाएगा- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को याद किया जाएगा.

राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 7 जुलाई : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को याद किया जाएगा.

राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी." यह भी पढ़ें : UP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का ऐलान, रामभक्त कारसेवकों के नाम से बनेगी सड़कें

दिलीप कुमार का उम्र संबंधी बीमारी के कारण बुधवार सुबह निधन हो गया. दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे. हिंदुजा अस्पताल में उनका निधन हुआ, जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था.

Share Now

\