Dilip Kumar को अंतिम विदाई देने पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray और बेटे Aaditya Thackeray, देखें Inside Photos
दिलीप कुमार हिंदी फिल्म जगत के एक ऐसे सितारे थे नक्शे कदम पर चलकर कई कलाकारों ने बुलंदी हासिल की. लोगों के दिलों और राज करने वाले दिलीप कुमार ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. आज उनके निधन की खबर मिलते ही उनके घर पर उनके तमाम चाहनेवालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई.
Dilip Kumar Passes Away: दिलीप कुमार हिंदी फिल्म जगत के एक ऐसे सितारे थे नक्शे कदम पर चलकर कई कलाकारों ने बुलंदी हासिल की. लोगों के दिलों और राज करने वाले दिलीप कुमार ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. आज उनके निधन की खबर मिलते ही उनके घर पर उनके तमाम चाहनेवालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. बॉलीवुड और राजनीति से भी कई दिग्गज हस्तियां आज उन्हें अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंची.
दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), उनके बेटे और महाराष्ट्र राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) समेत अन्य हस्तियां उनके घर पहुंची. ट्विटर पर दिलीप कुमार के घर की कुछ तस्वीरें भी देखें को मिली है जिसमें उद्धव ठाकरे हाथ जोड़कर सायरा बानो (Saira Bano) को नमस्कार करते नजर आए.
इसी के साथ उन्होंने पुष्पों की माला चढ़ाकर दिलीप कुमार के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त किया और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. देखें ये तस्वीरें:
आपको बता दें कि आज दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन को वेटेरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) भी उनके घर पहुंचे. शोक में डूबे धर्मेंद्र ने 'मेरा भाई चला गया' कहकर अपना दुख व्यक्त किया. आपको बता दें कि सीएम ठाकरे ने आज घोषणा करते हुए कहा कि दिलीप कुमार को शासकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. उन्हें आज शाम 5 बजे जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.