Fact Check: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक पिक्स वायरल हो रही है. जिसमें स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक साथ सेल्फी ले रहे है. इन दोनों के पीछे मक्का भी दिखाई दे रहा है. इस पिक्स पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये पिक्स वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये पिक्स शाहरुख खान और पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मक्का के हरम शरीफ में साथ ली गई सेल्फी है. सोशल मीडिया फेसबुक पर SRK Community नाम के हैंडल से इसको शेयर किया गया है.
जिसमें लिखा है 'जागों दोस्तों आज शनिवार है और ये पिक्चर रोनाल्डो और शाहरुख खान का है. लेकिन इस पिक्स सच्चाई कुछ और ही है. ये भी पढ़े:Fact Check: अमेरिका, यूरोप और इजरायल ने शाहरुख खान के वीजा पर लगाई रोक? वायरल दावा निकला झूठा, फैक्ट चेक में हुआ खुलासा
एआई जनरेटेड है पिक्स
दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं मिली कोई भी पिक्स
शाहरुख खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आधिकारिक सोशल मीडिया प्रोफाइल्स में इससे रिलेटेड किसी भी तरह की कोई पिक्स नहीं मिली है. नाही ऐसी कोई तस्वीर या पोस्ट मिली, जिससे यह साबित हो सके कि दोनों ने मक्का में मुलाकात की थी या साथ फोटो ली थी.
एआई पिक्स है
इस पिक्स की बारीकी से विश्लेषण किया तो कुछ स्पष्ट गड़बड़ियां दिखीं, जैसे चेहरे की बनावट में असमानता और विकृति, फोटो में अनावश्यक चमक और आर्टिफिशियल होना, सामान्य एआई -जेनरेटेड इमेज की तरह अत्यधिक परफेक्शन मिला. वायरल हो रही शाहरुख खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मक्का में साथ वाली तस्वीर असली नहीं, बल्कि एआई द्वारा बनाई गई है.
यह सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा है, जिससे भ्रम फैलाया जा रहा है.













QuickLY