Dhanteras 2024 Wishes: देश भर में धनतेरस की धूम, CM योगी, सुप्रिया सुले, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू सहित इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं
देशभर में आज धनतेरस की धूम मची हुई है. धनतेरस के इस पावन अवसर पर, यूपी के योगी, NCP-SP पार्टी की नेता सुप्रिया सुले, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुख्क्क्हू सहित अन्य नेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
Dhanteras 2024 Wishes: देशभर में दीवाली से पहले आज यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस की धूम मची हुई हैं. धनतेरस के इस त्योहार के अवसर पर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, NCP-SP पार्टी की नेता सुप्रिया सुले, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुख्क्क्हू सहित अन्य नेताओं ने धनतेरस के इस शुभ अवसर पर अपने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
धनतेरस को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, धनतेरस के पावन पर्व की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं! यह पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि का वाहक बने, प्रेम और सद्भावना का दीपक सभी के जीवन को आलोकित करता रहे, माँ लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर बनी रहे, यही कामना है. यह भी पढ़े: Dhanteras 2024 Greetings: शुभ धनतेरस! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये मनमोहक WhatsApp Stickers, HD Images, Wallpapers और Facebook Wishes
धनतेरस की सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
वहीं सुप्रिया सूले ने लिखा, 'वसूबारस' के बाद आज धनत्रयोदशी है... कुबेर की धनसंपदा और धन्वंतरी की स्वास्थ्य संपदा तुम पर सदैव कृपा करें। तुम सभी को इस दीवाली के अवसर पर समृद्धि और स्वास्थ्य का उपहार मिले, यही शुभकामना। धनत्रयोदशी की मन से शुभकामनाएं.
धनतेरस की सुप्रिया सूले ने शुभकामनाएं:
हिमाचल प्रदेश के सीएम सीएम सुक्खू ने शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा. आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ. माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की असीम कृपा से आपके घर-आँगन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की बहार आए. आपका घर-परिवार सदा खुशहाल और संपन्न रहे, यही कामना है.
सीएम सीएम सुक्खू ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं:
वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये, अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय, सुख, समृद्धि, धन-धान्य एवं आरोग्य की कामना के पावन पर्व धनतेरस की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली व संपन्नता लेकर आए तथा आपके यश एवं वैभव में निरंतर वृद्धि होती रहे, माता लक्ष्मी और भगवान धन्वन्तरि से यही प्रार्थना है.
सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं:
सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं
वहीं धनतेरस के पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा. आप धनतेरस के पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक्स पर लिखा धन-धान्य, आरोग्य, समृद्धि एवं खुशियों के पावन पर्व धनतेरस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.🙏🏻💐 भगवान धन्वंतरि सभी को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें.