धनतेरस (Dhanteras 2020) के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने ट्विटर के जरिये सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, धनतेरस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सभी को धनतेरस की बधाइयां दी हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,' सुख-समृद्धि एंव धन-धान्य के पावन पर्व धनतेरस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. आप सभी का जीवन खुशियों से भरा रहे, सभी स्वस्थ रहें ऐसी प्रभु से प्रार्थना है.
धनतेरस हिंदूओं का सबसे शुभ दिन माना जाता है. इस दिन लोग सोने और चांदी से लेकर बर्तन आदि खरीदते हैं. आज के दिन ज्वेलरी शॉप्स पर भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिलती है. यह भी पढ़ें: Ayurveda Day 2020: पीएम मोदी राजस्थान, गुजरात में 2 आयुर्वेद संस्थानों का आज करेंगे उद्घाटन
देखें ट्वीट:
धनतेरस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2020
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी दी धनतेरस की शुभकामनाएं:
सुख-समृद्धि एंव धन-धान्य के पावन पर्व धनतेरस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी का जीवन खुशियों से भरा रहे, सभी स्वस्थ रहें ऐसी प्रभु से प्रार्थना है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2020
धनतेरस दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार का पहला दिन है, जिसे बहुत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है. त्यौहार कार्तिक के हिंदू कैलेंडर माह में कृष्ण पक्ष के तेरहवें चंद्र दिवस यानी तेरहवें दिन मनाया जाता है.