DGMO Press Conference: भारत-पाक तनातनी के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' पर डीजीएमओ की आज दोपहर 2:30 बजे दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस, साझा करेंगे जानकारी
DGMO Press Conference

 DGMO Press Conference:  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) आज, 12 मई 2025 को दोपहर 2:30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दूसरी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (थल सेना), एयर मार्शल एके भारती (वायुसेना), और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद (नौसेना) ऑपरेशन के नवीनतम घटनाक्रम और रणनीतिक जानकारी साझा करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 मई को शाम 6:30 बजे आयोजित प्रेस वार्ता के बाद दूसरी बार  हो रही है.

भारत-पाक डीजीएमओ वार्ता

ऑपरेशन सिंदूर' पर डीजीएमओ की दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों यानी डीजीएमओ के बीच आज दोपहर 12 बजे बातचीत होने वाली हैं.  यह भी पढ़े: VIDEO: ऑपरेशन सिंदूर में भारत का करारा जवाब, पाक के 40 सैनिक ढेर; DGMO का खुलासा

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या उम्मीद

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीएमओ द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी, सीजफायर समझौते की स्थिति, और ऑपरेशन सिंदूर की भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की उम्मीद है. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने पिछले प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया था कि भारत की कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी, न कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ, लेकिन उकसावे की स्थिति में भारत जवाब देने के लिए तैयार है.

ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 11 मई को बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद को जड़ से खत्म करना था, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की. ऑपरेशन के तहत 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें तीन कुख्यात आतंकी—युसुफ अजहर, अब्दुल मलिक राऊफ, और मुदस्सिर अहमद—शामिल थे. ये आतंकी आईसी-814 हाईजैक और पुलवामा हमले जैसी घटनाओं में शामिल थे.

घई ने कहा, “हमने आतंकवादी हमलों का माकूल जवाब दिया और सबूतों के साथ उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की पुष्टि की. ऑपरेशन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नौ आतंकी ठिकानों, जैसे मुरीदके और बहावलपुर, को नष्ट किया गया. सैटेलाइट तस्वीरों ने इन ठिकानों को हुए नुकसान की पुष्टि की.

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब

पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। डीजीएमओ ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर इस हमले का जवाब था. भारत आतंकवाद के खिलाफ सक्रिय रुख अपनाएगा और जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रखेगा. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की नई सुरक्षा नीति और क्षेत्रीय स्थिरता पर भी चर्चा होने की संभावना है.

(इनपुट एजेंसी के साथ)