IndiGo के 2 पायलट सस्‍पेंड, डीजीसीए ने रनवे नियमों का पालन नहीं करने पर की कार्रवाई- टला था बड़ा हादसा
इंडिगो एयरलाइन (File Photo)

नई दिल्ली: नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) के दो पायलटों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है. बीते 2 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट इंडिगो का विमान रनवे बाहर चला गया था. आरोप है कि इन दोनों पायलटों ने नियमों की अनदेखी की. जिस वजह से यह हादसा हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो के पायलटों ने रनवे के नियमों का पालन नहीं किया. जिस वजह से डीजीसीए ने उन्हें तीन महीने के लिए सस्‍पेंड कर दिया है. जांच में पता चला कि इन पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) द्वारा दिए गए निर्देशों का सही तरीके से पालन नहीं किया. जिस वहज से कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई.

उल्लेखनीय है कि डीजीसीए ने 5 सितंबर को इंडिगो के दो पायलटों को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया. इन दोनों ने 24 जुलाई को ‘‘टेल सपोर्ट’’ के साथ हैदराबाद से विजयवाड़ा तक विमान उड़ाया था, जबकि उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्हें एटीसी ने इसकी सूचना दी थी. इससे उड़ान के दौरान विमान को नुकसान हो सकता था. विमान में किसी भी तरह के सामान लोड करने या उतारने के दौरान, विमान को पीछे की ओर खिसकने से रोकने के लिए ‘‘टेल सपोर्ट’’ या ‘‘टेल प्रोप’’ का इस्तेमाल किया जाता है.

30 सितंबर को दिल्ली जाने वाले इंडिगो के एक विमान के इंजन में बीच रास्ते में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. जिसके बाद उसे गोवा हवाईअड्डे लौटकर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. वहीं 27 सितंबर को चंडीगढ़ से 144 यात्रियों को लेकर जा रहे इंडिगो एक विमान को इंजन में दिक्कत के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा गया. पिछले साल दिसंबर महीने में संसद की एक समिति ने एक रिपोर्ट में कहा था कि विमान यात्रियों के लिए निजी क्षेत्र की एयरलाइन इंडिगो (Indigo Airline) का प्रदर्शन सबसे खराब है.