Nashik Accident: साई पालकी में शामिल भक्तों को कार ने कुचला, तीन की हुईं मौत, घोटी से सिन्नर के बीच हुआ हादसा
टिटवाला के मांडा परिसर के युवा साई पालकी लेकर शिर्डी जा रहे थे. लेकिन सड़क पर साई भक्तों को एक कारचालक ने टक्कर मार दी. जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई थी.
Nashik Accident: टिटवाला के मांडा परिसर के युवा साई पालकी लेकर शिर्डी जा रहे थे. लेकिन सड़क पर साई भक्तों को एक कारचालक ने टक्कर मार दी. जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा घोटी-सिन्नर के पास हुआ है. इस हादसे के बाद कारचालक फरार हो गया. इस हादसे में दो मृतक चाचा और बड़े पिताजी के लड़के थे, यानी दोनों भाई थे.
इस घटना की जानकारी मिलते ही टिटवाला परिसर में मातम पसर गया. इसमें एक रविन्द्र पाटिल की भी मौत हो गई है. उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे है. इस घटना के बाद परिवार में शोक पसर गया है. ये भी पढ़े :Nanded: बाढ़ के पानी में स्टूडेंट्स फंसे, गांव के लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर निकाला बाहर, खैरगांव की घटना-Video
शिर्डी के लिए विभिन्न मंडलों की ओर से पालखी लेकर पैदल लोग जाते है. टिटवाला के मांडा परिसर का ये साईं सेवा मंडल है. पिछले 22 वर्षो से ये लोग साई पालखी हर साल शिर्डी लेकर जाते है. इस बार भी शनिवार को पालखी लेकर मंडल के लोग शिर्डी के लिए निकले थे. इस दौरान घोटी से सिन्नर के बीच ये एक्सीडेंट हुआ.
इस एक्सीडेंट में रविन्द्र पाटिल, भावेश पाटिल और साईराज भोईर की मौत हो गई तो वही सलमान पठाण घायल हुए है.गांव में इसकी जानकारी मिलते ही गांव में भी मातम पसर गया. जानकारी के मुताबिक़ इतने घंटे बीतने के बाद भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका. आरोपी को पकड़ने की मांग की जा रही है.