Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ; एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी CM
Devendra Fadnavis takes oath as CM of Maharashtra

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी हो गई है. देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी.

शपथ ग्रहण समारोह में पहली पंक्‍त‍ि में अमित शाह के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह न‍ित‍िन गडकरी, श‍िवराज सिंह चौहान, रामदास आठवले समेत कई वर‍िष्‍ठ मंत्री नजर आए. मुख्‍यमंत्र‍ियों वाली पंक्‍त‍ि में यूपी के मुख्‍मयंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और गुजरात के मुख्‍यमंत्री के साथ बैठे दिखे.

आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, संजय दत्त और सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम वीआईपी पहुंचे हैं.

देवेंद्र फडणवीस की हुई ताजपोशी

बुधवार को महाराष्ट्र के नए सीएम के नाम से पर्दा उठ गया. इसके साथ ही हफ्ते भर से चल रहे सस्पेंस का भी अंत हो गया. मुंबई में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी की मौजूदगी में फडणवीस को नेता चुना गया. फडणवीस, शिंदे और पवार ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुधवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात की.

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रह सकता है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय बीजेपी और शिव सेना के बीच बातचीत में एक अहम मुद्दा बना हुआ था. शिवसेना यह अहम मंत्रालय अपने पास रखना चाहती थी क्योंकि मुख्यमंत्री पद उन्‍हें नहीं मिल रहा था.