Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में विजय नायर से जुड़ा घटनाक्रम
Photo Credit: X

Delhi Excise Policy Case: उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर को सोमवार को जमानत दे दी. इस मामले से जुड़ा घटनाक्रम इस प्रकार है.

-27 सितंबर, 2022: सीबीआई ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मुख्य मामले में नायर को गिरफ्तार किया.

-13 नवंबर, 2022: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति के मुख्य प्रकरण से जुड़े धन शोधन मामले में नायर को गिरफ्तार किया.

-14 नवंबर: अधीस्थ अदालत ने आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार मामले में नायर को जमानत दी.

- तीन जुलाई, 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन मामले में नायर एवं अन्य सह-आरोपियों को जमानत देने से इनकार किया.

-12 अगस्त, 2024: उच्चतम न्यायालय ने नायर की जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा.

-दो सितंबर, 2024: उच्चतम न्यायालय ने नायर को जमानत दी और कहा कि स्वतंत्रता ‘अनुल्लंघनीय’ होती है और कड़े प्रावधानों वाले मामलों में भी इसका सम्मान किया जाना चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)