Shivaji's Statue Inauguration in Mauritius: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मॉरीशस (Devendra Fadnavis In Mauritius) के रवाना हो गए हैं. मॉरीशस के प्रधानमंत्री द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस दौरान वहां देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे. शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण आज (28 अप्रैल) किया जाएगा.
समारोह का समापन आज शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र भवन मोका मॉरीशस में होगा. यहां छत्रपति शिवाजी महाराज की 12.5 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है. यहां बड़ी संख्या में मराठी रहते हैं. मॉरीशस में करीब 75 हजार मराठी हैं और वे महाराष्ट्र के पुणे, सतारा, कोंकण इलाकों से हैं. इन सभी ने मिलकर 1 मई 1960 को मराठी मंडली फेडरेशन की स्थापना की. यहां मराठी त्योहार भी बड़े उत्साह के साथ मनाए जाते हैं.
Jai Bhavani, Jai Shivaji!
Now in Mauritius…
28 Apr | IST 7.30PM#MaharashtraMauritius #DevendraInMauritius #Mauritius #IndiaMauritius #Historic #Maharashtra pic.twitter.com/cWkijSAfaA
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 28, 2023
यहां महाराष्ट्र भवन भी बनाया गया है. इसके विस्तार को लेकर कुछ मांगें हैं और इस संबंध में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा किए जाने की संभावना है. इन कार्यों के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 8 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. इस यात्रा के दौरान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मॉरीशस-भारत व्यापार समुदाय से मुलाकात करेंगे.
A grand statue of the Chhatrapati Shivaji Maharaj, will be unveiled in Mauritius today. Shivgarjana will roll across the sea!
हिंदू स्वराज्य के संस्थापक, युगपुरुष, राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का आज मॉरीशस में अनावरण होगा। समुद्र के पार होगी शिवगर्जना!
हिंदवी… pic.twitter.com/MvfPOyJ259
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 27, 2023
इसके अलावा फडणवीस मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपून से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान कुछ एमओयू पर चर्चा और हस्ताक्षर होंगे. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपून से भी मुलाकात करेंगे.