एक्शन में योगी सरकार: देवरिया DM बर्खास्त, शेल्टर होम कांड की जांच करेगी उच्चस्तरीय टीम
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरपुर जैसे घिनौने कांड का खुलासा होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के डीएम सुजीत कुमार के निलंबन का आदेश दे दिया है. बिहार के मुजफ्फरपुर की तर्ज पर ही देवरिया के एक बालिका शेल्टर होम में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरपुर जैसे घिनौने कांड का खुलासा होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के डीएम सुजीत कुमार के निलंबन का आदेश दे दिया है. बिहार के मुजफ्फरपुर की तर्ज पर ही देवरिया के एक बालिका शेल्टर होम में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है. जिसके बाद सभी जिला अधिकारियों को राज्यभर में संचालित सभी बाल गृह और महिला संरक्षण गृह का व्यापक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के डीएम सुजीत कुमार के निलंबन का आदेश दे दिया है. रिपोर्ट्स आने के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने दो सदस्यों की उच्च स्तरीय कमिटी को जांच के लिए देवरिया भेजा है.
इस बालिका केंद्र को मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान संचालित करता है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इसकी मान्यता स्थगित की हुई थी लेकिन इसके बाद भी संस्था में बालिकाएं, शिशु व महिलाओं को रखा जा रहा था. रविवार शाम को किसी तरह एक बच्ची वहां से भागने में कामयाब हो गई और फिर जाकर यह मामला सामने आ सका.
बच्ची की आपबीती सुनने के बाद पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और रात में ही संरक्षण गृह पर छापा मारा. पुलिस ने वहां से 24 लड़कियों को आजाद कराया. लेकिन पुलिस को 42 में से 18 लड़कियां गायब मिलीं है. संचालिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल संस्था को सील कर दिया गया है.
गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित बालिका गृह में 34 नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ था. यूपी के देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, बालिका गृह से छुड़ाई गईं 24 लड़कियां