मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया के नारी संरक्षण केंद्र से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. देवरिया के नारी संरक्षण गृह में भी देह व्यापार का खुलासा हुआ है. रविवार शाम इस संरक्षण गृह से किसी तरह अपनी जान बचा कर बच्ची ने पुलिस को ये जानकारी दी जिसके बाद यह मामला सामने आया. पुलिस ने रात में ही संरक्षण गृह पर छापा मारा तो 42 में से 18 लड़कियां गायब मिलीं. पुलिस ने वहां से 24 लड़कियों को आजाद कराया. संचालिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल संस्था को सील कर दिया गया है.
इलाके के एसपी रोहन पी कनय के अनुसार मां विंध्यवासिनी महिला एवं बालिका संरक्षण गृह नाम के एनजीओ की सूची में 42 लड़कियों के नाम दर्ज हैं, लेकिन छापे में मौके पर केवल 24 मिलीं. पुलिस बाकी 18 लड़कियों की तलाश में जुटी हैं. इस नारी संरक्षण गृह के बारे में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इस बीच बच्ची ने बताया कि वहां कई लोग शाम को कारों से आते थे और मैडम के साथ लड़कियां ले जाते थे, जिसके बाद वे लड़कियां देर रात घर लौटती थीं.
पुलिस जांच में पता चला है कि संस्थान गैर कानूनी ढंग से संचालित हो रहा था. अनियमितताओं के कारण इसकी मान्यता जून-2017 में समाप्त कर दी गई थी. मामले में मानव तस्करी, देह व्यापार व बाल श्रम से जुड़ी सेक्शन लगाए गए हैं.