दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ी ठंड: घने कोहरे के कारण 17 से ज्यादा ट्रेन लेट, फ्लाइट्स भी प्रभावित

घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं.

दिल्ली में कोहरा (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: उत्तर भारत इन दिनों ठंड और कोहरे की चपेट है. कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई है जिसका असर फ्लाइट्स और रेल यातायात पर पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उत्तर भारत की 17 ट्रेने देरी से चल रही हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ऑफिशियल के मुताबिक कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट की 46 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है. अगर आप भी ट्रेन या फ्लाइट से इस बीच कहीं यात्रा कर रहे हैं तो अपनी फ्लाइट या ट्रेन का स्टेट्स चेक करते रहें.

इससे पहले शुक्रवार को 100 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही थी. आज शनिवार को उत्तर भारत की 17 ट्रेनें ऑपरेशनल कारणों से लेट चल रही हैं. शुक्रवार को कम विजिबिलिटी की वजह से 760 फ्लाइट्स देरी से चलीं वहीं 19 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. कई फ्लाइट्स के रूट को भी डाइवर्ट किया गया.

उत्तर भारत की 17 से ज्यादा ट्रेन लेट-

46 फ्लाइट्स को किया गया डाइवर्ट-

वहीं इंडिगो ने ट्वीट कर कहा है कि एयरपोर्ट के लिए घर से निकलने से पहले एक बार फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें क्योंकि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट्स ऑपरेशन प्रभावित है. एयरलाइन से ट्विटर और फेसबुक पर भी कांटेक्ट कर आप अपनी फ्लाइट के स्टेट्स के बारे में जान सकते हैं. अपनी ट्रेन के स्टेटस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

स्पाइसजेट ने ट्वीट किया है, दिल्ली में खराब मौसम के कारण, सभी फ्लाइट्स प्रभावित हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति पर नजर रखें. स्पाइसजेट ने एक लिंक दिया है जहां आप अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Share Now

\