Dense Fog across North India: दिल्ली से लेकर पंजाब-राजस्थान तक कोहरे की मार, कई स्थानों पर विजिबिलिटी जीरो

दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में ठंड के साथ कोहरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला.

देश Vandana Semwal|
Dense Fog across North India: दिल्ली से लेकर पंजाब-राजस्थान तक कोहरे की मार, कई स्थानों पर विजिबिलिटी जीरो
Representational Image | PTI

IMD Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में ठंड के साथ कोहरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से घना कोहरा और चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, पूर्वी एमपी, बिहार, ओडिशा, विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा देखा जा रहा है. Rainy New Year: नए साल की शुरुआत बारिश के साथ! दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में होगी बरसात, कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार.

मौसम विभाग की तरफ से एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, आज सुबह 5.30 बजे दिल्ली आईजीआई हवाईअड्डे पर शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के अमृतसर और पटियाला में विजिबिलिटी-0, चंडीगढ़-500, दिल्ली (पालम)-0, दिल्ली (सफदरजंग)-200, राजस्थान के गंगानगर-0, बीकानेर-200, चूरू और जैसलमेर-500,अजमेर-200, यूपी के झांसी-500 मीटर दर्ज की गई.

देश Vandana Semwal|
Dense Fog across North India: दिल्ली से लेकर पंजाब-राजस्थान तक कोहरे की मार, कई स्थानों पर विजिबिलिटी जीरो
Representational Image | PTI

IMD Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में ठंड के साथ कोहरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से घना कोहरा और चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, पूर्वी एमपी, बिहार, ओडिशा, विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा देखा जा रहा है. Rainy New Year: नए साल की शुरुआत बारिश के साथ! दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में होगी बरसात, कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार.

मौसम विभाग की तरफ से एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, आज सुबह 5.30 बजे दिल्ली आईजीआई हवाईअड्डे पर शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के अमृतसर और पटियाला में विजिबिलिटी-0, चंडीगढ़-500, दिल्ली (पालम)-0, दिल्ली (सफदरजंग)-200, राजस्थान के गंगानगर-0, बीकानेर-200, चूरू और जैसलमेर-500,अजमेर-200, यूपी के झांसी-500 मीटर दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने बताया पूर्वी यूपी के वाराणसी-200, लखनऊ-500, मध्य प्रदेश के ग्वालियर-0, सतना-500, पटना और पूर्णिया-500 , ओडिशा के झारसुगुड़ा और पुरी-500; नागपुर-500 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय धुंध की चादर देखने को मिलेगी. दिल्ली में 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा तो वहीं पंजाब और हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है.

नए साल के आगाज के समय दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिम इलाकों के मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

इस समय दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. ये सर्कुलेशन बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में देखा जा सकता है. वहीं एक पश्चिमी विभोक्ष हिमालय के पहाड़ी इलाकों में भी मौजूद है, जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot