IMD Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में ठंड के साथ कोहरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से घना कोहरा और चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, पूर्वी एमपी, बिहार, ओडिशा, विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा देखा जा रहा है. Rainy New Year: नए साल की शुरुआत बारिश के साथ! दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में होगी बरसात, कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार.
मौसम विभाग की तरफ से एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, आज सुबह 5.30 बजे दिल्ली आईजीआई हवाईअड्डे पर शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के अमृतसर और पटियाला में विजिबिलिटी-0, चंडीगढ़-500, दिल्ली (पालम)-0, दिल्ली (सफदरkedin.com/cws/share?url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fdense-fog-across-north-india-delhi-to-punjab-rajasthan-visibility-zero-at-many-places-2024595.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">