![विजया बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मर्जर को मिली मंजूरी विजया बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मर्जर को मिली मंजूरी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/05/Arun-Jetly-380x214.jpg)
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सहयोगी बैंकों के विलय के बाद अब मोदी सरकार ने तीन और बैंकों को विलय करने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. खबरों की मानें तो देश के तीन बैक जिनके नाम हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक, विजया बैंक है. इन तीन प्रमुख बैंको को भारत सरकार मर्ज करने जा रही है.
इन बैकों को विलय करने को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इन तीन बैकों को विलय होने से यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. यह भी पढे़: पीएम मोदी ने लॉन्च किया पोस्ट पेमेंट बैंक, अब डाकिए करेंगे बैंकिंग सेवा, देशभर में होंगी 650 ब्रांच
We have decided to merge Dena Bank, Vijaya Bank and Bank of Baroda.
Merger of the 3 banks will make this the third largest bank of the country: Financial Services Secretary Rajiv Kumar pic.twitter.com/u7TZs0jOeg
— ANI (@ANI) September 17, 2018
गौरतलब हो कि इन बैंको को एक दूसरे में विलय करने के बारे में कहा गया है कि इन बैंको में काम करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है. इससे उनको किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा