लखनऊ, 14 अक्टूबर : समाजवादी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पार्टी कार्यकर्ता उनकी स्मृति में कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. समाजवादी प्रवक्ता आईपी. सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर दिवंगत पार्टी संस्थापक को भारत रत्न देने की मांग की है. समाजवादी युवजन सभा के राज्य सचिव कलीम अहमद शिबली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 5 विक्रमादित्य मार्ग निवास को स्मारक में बदलने के लिए लिखा है, जहां मुलायम सिंह यादव 2 जून, 2018 तक रहे थे.
पार्टी कार्यकर्ता यह भी मांग कर रहे हैं कि विक्रमादित्य मार्ग, जहां समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव का आवास स्थित है, का नाम बदलकर दिवंगत नेता के नाम पर रखा जाए. आईपी सिंह ने आईएएनएस को बताया, "वह भारत रत्न के इस प्रतिष्ठित सम्मान के सबसे योग्य पात्र हैं. किसी गरीब, पिछड़े परिवार में पैदा हुए व्यक्ति के लिए, ऐसी महानता तक पहुंचना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश और केंद्र में शीर्ष पदों पर कार्य किया. यह भी पढ़ें : गृह मंत्रालय ने Video जारी कर किया सतर्क, OTP को कॉल के द्वारा भी चुराया जा सकता
सिंह ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का नाम मुलायम सिंह के नाम पर रखने का भी अनुरोध किया है क्योंकि यह एक एक्सप्रेस-वे था जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों उनके द्वारा किया गया था." सूत्रों के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव की याद में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप की भी योजना बना रहे हैं क्योंकि दिवंगत नेता अपने युवा दिनों में खुद पहलवान के रूप में जाने जाते थे.