![दिल्ली: शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा के बेटे मोंटी चड्ढा को मिली जमानत दिल्ली: शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा के बेटे मोंटी चड्ढा को मिली जमानत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/Monty-Chadha-PTI-784x441-380x214.jpeg)
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के बेटे और वेव ग्रुप के CEO मनप्रीत सिंह चड्ढा ( Manpreet Singh Chadha) उर्फ मोंटी चड्ढा को 50 हजार रुपये के बांड पर जमानत दी है. इसमें अदालत की इजाजत के बिना देश के बाहर जाना भी शामिल है. सस्ते मकान का झांसा देकर करीब 100 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पोंटी चड्ढा के बेटे मनप्रीत उर्फ मोंटी को 13 जून को आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Aiport) से गिरफ्तार किया गया था.
मनप्रीत और वेव समूह के अन्य प्रमोटरों के खिलाफ एक अन्य प्रकरण में मामला दर्ज किया गया था. मनप्रीत उप्पल-चड्ढा हाई टेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. 29 पीड़ितों ने अब तक कंपनी के खिलाफ पुलिस से संपर्क किया है. पीड़ितों का आरोप है कि कंपनी ने न तो उन्हें भूखंड आवंटित किया और न ही जिस धन का उन्होंने निवेश किया था उसे लौटाया.
Delhi's Saket Court grants bail to Monty Chadha (son of late liquor baron Ponty Chadha), in connection with a cheating case. Bail has been granted to him on two surety bail bonds of Rs. 50,000 each.
— ANI (@ANI) June 17, 2019
गौरतलब हो कि मोंटी चड्ढा के पिता पॉन्टी चड्ढा शराब के बड़े कारोबारी थे. साल 2012 में पिता पॉन्टी चड्ढा और उनके चाचा हरदीप की आपसी गोलीबारी में हुई थी. जिसमें उनकी मौत हो गई थी. उसके बाद मॉन्टी चड्ढा के कंधों पर शराब के बड़े कारोबार को संभालने की जिम्मेदारी आई थी.