Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. जहांगीरपुरी में AQI 431, आनंद विहार में 422 और वजीरपुर में 428 तक पहुंच गया है. वहीं, अन्य क्षेत्रों में भी AQI 300 और 400 के बीच रहा, जो गंभीर श्रेणी में गिना जाता है. सुबह के वक्त दिल्ली का औसत AQI 362 रिकॉर्ड किया गया, जिससे हवा की गुणवत्ता में अत्यधिक गिरावट साफ दिखाई दे रही है.
प्रदूषण का बढ़ता स्तर दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है. सुबह के समय NH 24 और सराय काले खां हाईवे जैसे कई मुख्य मार्गों पर प्रदूषण का दृश्य साफ नजर आया, जहां धुंध और धुएं के कारण दृश्यता में कमी देखी गई.
ये भी पढें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही पाचन संबंधी समस्या
आनंद विहार और जहांगीरपुरी में AQI 400 पार
Delhi: AQI levels exceed 400 in eight areas, with Jahangirpuri at 431, Anand Vihar at 422, and Wazirpur at 428. Most other areas report AQI between 300 and 400
(Visuals from NH 24, Anand Vihar) pic.twitter.com/5iap7djgbf
— IANS (@ians_india) November 7, 2024
आज दिल्ली का औसत AQI स्तर 362 दर्ज
Delhi: The average AQI level recorded in the morning was 362, falling under the severe category
(Visual from Sarai Kale Khan Highway) pic.twitter.com/sjISUDal6N
— IANS (@ians_india) November 7, 2024
कालिंदी कुंज में देखा गया यमुना नदी में जहरीला झाग
#WATCH | Delhi: Toxic foam seen floating on the Yamuna River in Kalindi Kunj, as pollution level in the river remains high. pic.twitter.com/flOJEFdRt6
— ANI (@ANI) November 7, 2024
इसके अलावा, कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता दिखाई दे रहा है. यमुना के पानी में बढ़ते प्रदूषण के कारण झाग का बनना आम हो गया है, जो नदी के प्रदूषित स्तर का एक चिंताजनक संकेत है. दिल्ली में प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रही है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए, जिन्हें सांस संबंधी समस्याएं होने की अधिक संभावना है. सरकार और प्रशासन द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के कई उपाय किए गए हैं, इसके बावजूद यह एक कठिन चुनौती बना हुआ है.
विशेषज्ञों का कहना है कि पराली जलाने, वाहनों से निकलने वाले धुएं और निर्माण कार्यों के कारण दिल्ली की हवा की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि जितना हो सके बाहर जाने से बचें और प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करें.