Mahila Samriddhi Yojana: खुशखबरी! दिल्‍ली में महिला सम्‍मान योजना को मिली मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, जानें कौन ले सकता है लाभ
(Photo Credits File)

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. शनिवार को दिल्ली सरकार की बैठक में महिला सम्मान योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे.

दरअसल, भाजपा ने फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में दिल्ली में सत्ता में आने पर ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था। भाजपा ने अपना वादा निभाते हुए सरकार ने यह कदम उठाया और वादा पूरा किया. यह भी पढ़े: Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुलाई अहम बैठक, महिला सम्मान योजना पर होगी चर्चा

किसे मिलेगा लाभ:

सूत्रों के अनुसार, कुछ पात्रता मानदंडों के तहत यह संभव है कि महिलाओं की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच हो और उनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक न हो.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पिछले सप्ताह कहा था कि योजना के लिए पंजीकरण 8 मार्च से शुरू होगा और पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद हर आर्थिक रूप से गरीब महिला को 2,500 रुपये देने की प्रक्रिया डेढ़ महीने के भीतर पूरी हो जाएगी.

मंजूरी से पहले पहले आतिशी ने BJP  घेरा

वहीं इससे पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 की आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

आतिशी ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 की सहायता राशि जमा की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि सभी महिलाएं अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें ताकि उन्हें तुरंत मैसेज प्राप्त हो सके. लेकिन 8 मार्च के दिन महिलाएं अपने फोन की स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठी हैं, ताकि बैंक से पैसे जमा होने का मैसेज आ जाए.