Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई जहरीली, बवाना में 380 पहुंचा AQI; अखिलेश यादव ने BJP को बताया जिम्मेदार (Watch Video)

Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले एक बार फिर दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. यहां प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बवाना में हालात सबसे खराब हैं, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 380 तक पहुंच गया है. यह स्तर बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का कहर हर साल बढ़ता जा रहा है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. राजधानी, जहां केंद्र सरकार स्थित है, वहां की हवा इतनी खराब हो गई है कि अब पूरी दुनिया में भारत की छवि पर सवाल उठ रहे हैं.

उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "दुनियाभर में देश का डंका पीटने का दावा करनेवाली भाजपा सरकार राजधानी में ही देश की तस्वीर को धुंध से धुंधला होने से बचा नहीं पा रही."

ये भी पढें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा में घुला जहर! आनंद विहार का AQI 400 पार, दीवाली से पहले तेजी से बढ़ा प्रदूषण

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई जहरीली

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि अब इस प्रदूषण का असर यूपी तक पहुंचने लगा है. यमुना नदी के जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण ने न केवल आम लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है, बल्कि ताजमहल जैसे ऐतिहासिक धरोहरों को भी नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो धुंध का बहाना मिल गया है, जिससे वे अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करेंगे. अखिलेश यादव ने जनता से अपील की कि वे खुद अपनी और अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखें.

उन्होंने सलाह दी कि इस धुंध में वाहन चलाते समय सतर्क रहें और सांस की बीमारियों से खुद को बचाएं. इसके साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों का ध्यान रखने की अपील की. अखिलेश यादव ने अपने संदेश के अंत में भाजपा सरकार को "नाकाम" करार दिया और जनता से कहा कि वे सरकार पर निर्भर न रहें, बल्कि खुद अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखें.