दिल्ली (Delhi) से एक ख़ुदकुशी (Suicide) का मामला सामने आया है. यहां एक युवक को थाने बुलाए जाने के बाद खुद को प्रताड़ित किये जाने से आहत होकर उसने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. खुदकुशी करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसमें बताया कि जिस घटना से उसका कोई लेना देना नहीं था, उस मामले में थाने लेकर जाकर पुलिस ने उसे प्रताड़ित और अपमानित किया. जिससे वह बहुत आहत है. इसलिए वह खुकुशी कर रहा है. खुकुशी के बाद मृतक की शिनाख्त सूरज के रूप में हुई है. वह हरिनगर इलाके का रहने वाला है. यहां पर वह अपनी मां और भाई के साथ रहता था.
सुसाइड से पहले बनाये वीडियो में परिवार की इज्जत की दुहाई दी है. इसके साथ ही वीडियो में वह रोते हुए अपने मामा को मां का ख्याल रखने के लिए कहा. युवक के ख़ुदकुशी के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह भी पढ़े: 22 वर्षीय युवती के सुसाइड केस में फरीदाबाद पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज
परिवार वालों के अनुसार सूरज कपड़े की दुकान पर काम करने के साथ पढ़ाई भी करता था .रविवार दोपहर. करीब 2 बजे दिल्ली की मायापुरी थाना से 2 पुलिसकर्मी उसके घर आए और सूरज को लेकर थाना चले गए. थाने में सूरज को करीब दो घंटे रखा गया. इस दौरान सूरज पर उसके एक जानने वाले युवक अभिषेक को बुलाने के लिए दबाव डाला गया. उसके बुलाने पर अभिषेक को पुलिस ने पकड़ा.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 3 फरवरी को फोन झपटमारीके एक मामले में पुलिस को अभिषेक की तलाश थी. अभिषेक लगातार सूरज के संपर्क में था. पुलिस सूरज के जरिए अभिषेक को पकड़ना चाहती थी. इसलिए पुलिस सूरज को थाने लेकर आई और उसके मार्फत अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.
परिवार वालों के अनुसार पुलिस ने अभिषेक को पकड़ने के बाद सूरज से उसकी पहचान करवाई. फिर सूरज को छोड़ दिया. सूरज वहां से घर पहुंचा और खुद को एक कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. काफी लंबे समय तक जब वह दरवाजा नहीं खोला तो उसकी मां ने घर की खिड़की से देखा तो वह फांसी के फंदे से लटका हुआ है. सूरज के ख़ुदकुशी के बाद परिवार वालों ने इस मामले में मांग की है