दिल्ली: शेल्टर होम में उत्पीड़न को लेकर महिला का सनसनीखेज खुलासा, कहा- निजी अंगों पर जबरन डाला जाता था मिर्च पाउडर और नमक

दिल्ली के छावला स्थित एक शेल्टर होम में रहनेवाली एक महिला ने भी सनसनीखेज खुलासा किया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उससे शेल्टर होम में न सिर्फ कपड़े उतारने के लिए कहा जाता था, बल्कि उसके निजी अंगों पर कर्मचारी मिर्च पाउडर और नमक भी डालते थे

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

दिल्ली: शेल्टर होम (Shelter Home) में यूं तो बेसहारा लड़कियों और महिलाओं को शरण दी जाती है, लेकिन शेल्टर होम के भीतर उनके साथ क्या-क्या होता है इसका अंदाजा तो बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड (Muzaffarpur Shelter home Case)के उजागर होने के बाद आसानी से लगाया जा सकता है. इसी कड़ी में दिल्ली (Delhi) के छावला स्थित शेल्टर होम में रहनेवाली एक महिला ने सनसनीखेज खुलासा किया है. 50 वर्षीय पीड़ित महिला ने छेड़छाड़ और उत्पीड़न (Harassment) के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शेल्टर होम में उससे पुरुष कर्मचारियों के सामने जबरन कपड़े उतरवाने के लिए मजबूर किया जाता था.

पीड़ित महिला का आरोप है कि उससे शेल्टर होम में न सिर्फ कपड़े उतारने के लिए कहा जाता था, बल्कि उसके निजी अंगों पर कर्मचारी मिर्च पाउडर (Chili Powder) और नमक (Salt) भी डालते थे. महिला की शिकायत के बाद महिला आयोग ने इस मामले में दखल दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और इसकी तफ्तीश में जुट गई.

दिल्ली महिला आयोग के अनुसार, इस मामले में छानबीन कर रही पुलिस की टीम ने उस शेल्टर होम का दौरा भी किय, ताकि मामले को जल्द सुलझाया जा सके. महिला आयोग का कहना है कि जांच के दौरान यह पता चला है कि शेल्टर होम में जरूरत से ज्यादा महिलाओं को रखा गया है. यह भी पढ़ें: दिल्ली: लिफ्ट के बहाने युवक ने लड़की को कार में बैठाया, रेप की कोशिश करने पर पता चला है ट्रांसजेंडर, मारी गोली

गौरतलब है कि इस शेल्टर होम में रहने वाली कई महिलाओं ने भी वहां के कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद महिला आयोग ने शेल्टर होम की मान्यता रद्द करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस पीड़ित महिला के आरोपों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\