दिल्ली: लिफ्ट के बहाने युवक ने लड़की को कार में बैठाया, रेप की कोशिश करने पर पता चला है ट्रांसजेंडर, मारी गोली
प्रतिकात्मक चित्र (photo credit-Facebook)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के त्रिलोकपुरी (Trilokpuri) से एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है. यहां एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) एक ट्रांसजेंडर (Transgender) को लड़की समझकर लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठाया. कार को कुछ दूर सूनसान जगह ले जाने के बाद वह और कार में बैठा उसका साथी दोनों लोग उसके साथ मिलकर रेप करने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद उन्हें मालूम पड़ा कि वह लड़की नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर है. इससे नाराज होकर उन लोगों ने उसे गोली मारकर कार से नीचे फेंक दिया.

ट्रांसजेंडर खून से लथपथ अवस्था में हजरत निजामुद्दीन इलाके में स्तिथ बारापुला फ्लाई ओवर पर कराह रही थी. राह चलते किसी ने इसकी सूचान फोन करके पुलिस को दी. इस सूचना के बाद पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो मालूम पड़ा कि वह एक ट्रांसजेंडर है. जिसके बाद उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसके शरीर में लगी गोली को ऑपरेशन करके निकाला. लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. यह भी पढ़े: बॉयफ्रेंड के साथ जंगल में घूमने आई छात्रा के साथ गैंगरेप, दरिंदों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी

इस घटना को लेकर पुलिस ने एक सीसीटीवी बरामद किया. जिस सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके बारे में मालूम पड़ा है कि ये दोनों दिल्ली के सुंदर भाटी गिरोह के है. ये अक्सर रात में लूट पाट के इरादे से निकलते है. सड़क पर लोगों को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाते है और फिर उसे अपने लूट का शिकार बना लेते है. इस घटना को लेकर आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वे इस ट्रांसजेंडर को लड़की समझ कर लिफ्ट दिया था. बाद में उन्होंने उसके साथ जब रेप की कोशिश की तो मालूम पड़ा कि वह ट्रांसजेंडर है इसलिए उसे गोली मार दी.