AAP विधायक मोहिंदर गोयल पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल पर बुधवार को एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि दिल्ली के रिठाला से विधायक मोहिंदर ने उसके साथ करीब दो साल पहले रेप किया था.

रेप (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल (Mohinder Goyal) पर बुधवार को एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि दिल्ली के रिठाला से विधायक मोहिंदर ने उसके साथ करीब दो साल पहले रेप किया था. वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आप विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक एक 40 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि गोयल ने दो साल पहले उससे बलात्कार किया था. महिला के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी क्राइम अगेंस्ट वुमन सेल के एक अधिकारी को सौंपी गई है.

उधर, राजधानी दिल्ली के प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने आप विधायक पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के महासचिव कुलजीत चहल ने एक ट्वीट में कहा कि गोयल के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गौरतलब हो कि मोहिंदर गोयल का नाम आम आदमी पार्टी के उन 27 विधायकों की सूची में शामिल था जिन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की जा रही थी. हालांकि यह याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की राय के आधार पर खारिज कर दिया था. दरअसल याचिकाकर्ता विभोर आनंद ने इस आधार पर उन्हें आयोग्य घोषित करने की मांग की थी कि वे दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति के चेयरपर्सन होने के नाते लाभ के पद पर बने हुए हैं.

Share Now

\