दिल्ली हिंसा: 5 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, कई इलाकों में तनाव
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी भाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधियों और समर्थकों में टकराव के बाद फैली हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दूसरे दिन मंगलवार को भी कई मेट्रो स्टेशन बंद रखने का फैसला किया है. पिंक लाइन रूट पर स्थित ये मेट्रो स्टेशन हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हैं. आज कुल पांच मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन मंगलवार को भी बंद रहेंगे. आनंद विहार से शिव विहार रूट पर सिर्फ वेलकम मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है.
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी भाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधियों और समर्थकों में टकराव के बाद फैली हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दूसरे दिन मंगलवार को भी कई मेट्रो स्टेशन बंद रखने का फैसला किया है. पिंक लाइन रूट पर स्थित ये मेट्रो स्टेशन हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हैं. आज कुल पांच मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन मंगलवार को भी बंद रहेंगे. आनंद विहार से शिव विहार रूट पर सिर्फ वेलकम मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है.
पुलिस और डीएमआरसी के अफसरों के मुताबिक, हालात सामान्य होने तक इस रूट पर मेट्रो का परिचालन बाधित रहेगा। हिंसा के कारण संवेदनशील स्थानों पर भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें:- दिल्ली: मौजपुर और ब्रह्मपुरी में फिर पत्थरबाजी, अबतक 5 की मौत 105 घायल, CM केजरीवाल ने विधायकों की बुलाई बैठक.
बता दें कि तीसरे दिन भी मौजपुर-बाबरपुर इलाके में सुबह से ही पथराव हो रहा है और जानकरी के मुताबिक, इस इलाके में हालात अभी पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं. सूत्रों की माने तो मौजपुर इलाके में रात भर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है और उस इलाके से गुजरते हुए लोगों के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई है. फायर ब्रिगेड को भजनपुरा इलाके से अब तक 45 आगजनी की कॉल आ चुकी हैं.