दिल्ली हिंसा: अब तक 106 लोग गिरफ्तार, 48 पर दर्ज हुई FIR- CCTV की ली जा रही है मदद
दिल्ली पुलिस धरपकड़ में जुटी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों अब शांति और सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस की गस्त बढ़ गई है और बड़े अधिकारी जनता के बीच पहुंच के उनके मन के भीतर घर गए डर को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं धीरे-धीरे दिल्ली अपने पुराने मिजाज पर वापस लौटने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही है. इन्ही के बीच दिल्ली पुलिस ने उन उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है. जिन्होंने दिल्ली के अमन-चैन को तहस-नहस कर दिया. इनमे कई लोग पुलिस के गिरफ्त में आ चुके हैं. दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी 106 लोग स्थानीय हैं. बरामद CCTV फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें बाहरी लोगों के कुछ दृश्य मिले हैं, उनकी पहचान जारी है.

बता दें कि ममाले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष पुलिस ने बताया कि उन्होंने किसी भी भड़काऊ भाषणकर्ता के खिलाफ अभी FIR दर्ज नहीं की है. उनके अनुसार उनका ये फैसला दिल्ली में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जरूरी था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्होंने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 48 FIR दर्ज की हैं. यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा- भड़काऊ भाषण के खिलाफ मामला दर्ज करने का अभी माहौल नहीं, केंद्र से मांगी रिपोर्ट.

 ज्ञात हो कि, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति से संबंधित मामलों में अदालत में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और तीन अन्य को नियुक्त किया है. गृह विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल मनिंदर कौर आचार्य, वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन और रजत नायर भी इस तरह के मामलों में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे.