दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
PM नरेंद्र मोदी/अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री (US Secretary) माइक पोंपियो ( Mike Pompeo) भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार की रात को नई दिल्ली (Delhi) पहुंचे. माइक पोम्पियो दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. माइक पोंपियो इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है. अमेरिका-भारत की कूटनीति साझेदारी पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी के बाद विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मिलेंगे, इसके साथ ही माइक पोंपियो दोनों देशों के संबंधों के भविष्य पर और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के अवसरों पर एक भाषण भी देंगे.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर विदेश मंत्री माइक पोंपियो की इस यात्रा को दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना है. अमेरिका और भारत ऊर्जा, अंतरिक्ष तथा विमानन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा कर स्वतंत्र, खुले और नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अपनी साझी परिकल्पना को हकीकत में तब्दील करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. विदेश मंत्री पोंपियो की यात्रा इसलिए भी खास है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद यह किसी वरिष्ठ अमेरिकी नेता की पहली भारत यात्रा है.

यह भी पढ़ें:- पोम्पिओ की भारत यात्रा: अमिरीकी विदेश मंत्री की दौरे से भारत को होगा ये फायदा, सुलझ सकते हैं कई विवाद

गौरतलब हो कि पोम्पिओ मंगलवार को भारत पहुंचे थे. ट्रंप प्रशासन के दौरान किसी अमेरिकी विदेश मंत्री का यह तीसरा भारत दौरा है. पोम्पिओ की यह यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जी..20 शिखर सम्मेलन के इतर होने वाली बैठक से पहले हो रही है. जी..20 शिखर सम्मेलन 28...29 जून को जापान के ओसाका में होने वाला है.