नई दिल्ली: उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. कोहरे के चलते यातायात की रफ्तार भी थम गई है. कोहरे का असर रेलवे की रफ्तार पर भी नजर आ रहा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शुकवार सुबह कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ ट्रेनें देरी से चलीं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अभी उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक घने कोहरे का साया रहने वाला है. कोहरे ने फ्लाइट्स की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाया है. कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. Weather Update: कश्मीर में शीतलहर का कहर, कई जगहों पर तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे पहुंचा.
मौसम्म विभाग ने एक्स पर बताया, शुक्रवार सुबह 5:30 बजे 'जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, यूपी, पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया है. दिल्ली, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा; पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया है.
यात्रियों को ही रही समस्या
#WATCH | Delhi: Some trains delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from New Delhi Railway Station
(Visuals shot at 7.20 am) pic.twitter.com/fPksNt8oEM
— ANI (@ANI) December 29, 2023
ट्रेनों की देरी पर एक यात्री ने कहा, "कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 8 ट्रेनें जो कल रात पहुंचने वाली थीं, वे अभी तक नहीं आई हैं. जो ट्रेनें आज सुबह पहुंचनी थीं, वे लगभग 3-4 देरी से चल रही हैं. इसकी कोई पुष्टि नहीं है कि ये ट्रेनें कब आएंगी."
फ्लाइट्स की देरी पर एकने कहा, "मेरी फ्लाइट लगभग 3 घंटे की देरी से चल रही है. हमें एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन इस देरी के कारण हम इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. बहुत सारे लोग हैं." उड़ानों में देरी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है."