Delhi: फेमस होने के लिए युवक ने स्कॉर्पियो पर किया स्टंट, पुलिस ने काटा चालान
दिल्ली में व्यस्त सड़कों पर टिंटेड ग्लास वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो से युवक को खतरनाक स्टंट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया और एसयूवी चालक को कई चालान जारी कर दिए.
नई दिल्ली, 5 अप्रैल : दिल्ली में व्यस्त सड़कों पर टिंटेड ग्लास वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो से युवक को खतरनाक स्टंट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया और एसयूवी चालक को कई चालान जारी कर दिए.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल 'स्टंट ड्राइविंग के वीडियो' पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शास्त्री पार्क थाने की पुलिस ने गाजियाबाद के कौशांबी निवासी अंशुल चौधरी को पकड़ लिया." यह भी पढ़ें : West Bengal: सीएम ममता बनर्जी का सरकार पर निशाना,कहा – बीजेपी की गांरटी मतलब जीरो -Video
डीसीपी ने कहा कि आरोपी पर एमवी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया और करीब 12 हजार रुपये का चालान किया गया. आरोपी ने फेमस होने के लिए रील बनाकर, उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का अपराध किया. बुधवार को ब्लैक महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी के व्यस्त सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर वायरल हो गए.
डीसीपी ने कहा कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत संबंधित एसएचओ को अपने क्षेत्रों में वाहन की आवाजाही पर नज़र रखने के लिए सतर्क किया. एक फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और जेड-ब्लैक टिंटेड ग्लास वाली एक काली महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी को टीम ने रोका. इसके बाद कार को शास्त्री पार्क थाने ले जाया गया है.