दिल्ली: जामा मस्जिद में हजारों लोगों ने गाया जन गण मन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जामा मस्जिद में हजारों लोगों के राष्ट्रगीत जन गण मन अधिनायक गाने का वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हजारों लोग जामा मस्जिद के बाहर खड़े राष्ट्रगीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो जफर अब्बास नाम के शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है, उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,'आपको क्या लगता है कि,' राष्ट्रगान सिर्फ स्कूल और थिएटर में ही गाया जाता है.
दिल्ली: जामा मस्जिद में हजारों लोगों के राष्ट्रगीत जन गण मन अधिनायक गाने का वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हजारों लोग जामा मस्जिद (Jama Masjid) के बाहर खड़े होकर राष्ट्रगीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो जफर अब्बास नाम के शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है, उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,'आपको क्या लगता है कि,' राष्ट्रगान सिर्फ स्कुल और थिएटर में ही गाया जाता है. यहां जामा मस्जिद में भी लोग राष्ट्रगीत गा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर साबित होता है कि भारत की एनेकता में भी एकता है.
अलग-अलग जाति और धर्म के लोग मिलकर राष्ट्रगीत गाकर देश के लिए अपनी देशभक्ति को व्यक्त कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर बड़ा ही गर्व महसूस हो रहा है. इसे देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इस वीडियो की सराहना कर रहे हैं.
देखें पोस्ट:
यह भी पढ़ें: दिव्यांग बच्चों संग राष्ट्रगान गाने पर अमिताभ बच्चन ने दिया बयान
राष्ट्रगान के रचयिता रविन्द्रनाथ टैगोर हैं, भारत के राष्ट्रगान को रवींद्रनाथ टैगोर ने 11 दिसंबर 1911 में लिखा था. इसे पहली बार कांग्रेस के 27वें वार्षिक अधिवेशन में कलकत्ता में गाया था. टैगोर ने मूल गीत की रचना बांग्ला भाषा में की थी. संविधान सभा ने जन-गण-मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया था.