कोरोना वायरस : दिल्ली का सुंदर नगर मार्केट 31 मार्च तक के लिए बंद

शहर में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग इससे संक्रमित हैं.

मार्किट प्रतिकत्मिक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस (Covid-19) को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत दक्षिणी दिल्ली का रिहायशी बाजार सुंदर नगर मार्केट (Sundar Nagar Market) 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. व्यापार निकाय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बीमारी के चलते दिल्ली में बंद होने वाला यह पहला बाजार है. शहर में कोविड-19 (Coronavirus) के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग इससे संक्रमित हैं.

सुंदर नगर बाजार व्यापार संगठन के अध्यक्ष कोमल जैन ने कहा, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें लगा कि हमारे सदस्यों, व्यापारियों, कर्मचारियों के साथ ही हमारे ग्राहकों जो अधिकतर विदेशी होते हैं, की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्केट बंद रखना सबसे बेहतर है.” यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: दिल्ली में प्राथमिक स्कूल बंद, नहीं लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

उन्होंने कहा, “हम 31 मार्च तक बाजार बंद रखेंगे और बाद में स्थिति की समीक्षा करेंगे.”

जैन ने बताया कि यह बाजार के 80 साल के इतिहास में पहली बार है जब यह स्वेच्छा से बंद हो रहा है. सुंदर नगर मार्केट आभूषणों, हस्तशिल्पों एवं रेस्तरां के लिए प्रसिद्ध है.

Share Now

\