Delhi Suicide Case: वैवाहिक कलह के बीच शख्स ने की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली, 20 दिसंबर : वैवाहिक कलह से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उत्तरी दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में अपने घर में पंखे से लटक कर कथित तौर पर फांसी लगा ली. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान लाहौरी गेट इलाके के फरशखाना निवासी आसिफ मुमताज (40) के रूप में हुई है.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी के अनुसार सोमवार को एक व्यक्ति के पंखे से लटके होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. अधिकारी ने कहा, मौके पर पहुंचने पर, पुलिस ने एक व्यक्ति को एक सफेद कपड़े के सहारे छत के पंखे से लटका हुआ पाया. कॉल करने वाला आशिफ का भाई वसीम था, जो वैवाहिक कलह से गुजर रहा था. यह भी पढ़ें : Rajasthan: राजस्थान में 500 रुपये के गैस सिलेंडर की घोषणा हुई, प्रधानमंत्री भी महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा करें- राहुल गांधी

अधिकारी ने कहा, आसिफ की करीब आठ साल पहले शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. वह वजीराबाद में जूते-चप्पल की दुकान चलाता है. सोमवार को एक पारिवारिक बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि दंपति अलग-अलग रहेंगे. उन्होंने कहा, एक अपराध टीम निरीक्षण कर रही है, जबकि आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत कानूनी कार्यवाही चल रही है.