Delhi: दिल्ली के सब-इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या,घर में मिला शव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर का शव पूर्वी दिल्ली में उनके घर के अंदर पाया गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उन्होंने अपने सर्विस पिस्टल से आत्महत्या की है.

मृतक की पहचान के. गणेश के रूप में हुई है, जो हैदराबाद के निवासी थे और वह मधु विहार पुलिस स्टेशन में तैनात थे.

पुलिस ने कहा कि उन्हें रात करीब 2 बजे गणेश के परिवार से उनकी मौत के बारे में सूचना मिली. 2019 बैच के पासआउट गणेश के फोन पर संपर्क नहीं होने की सूचना दी गई, जिससे संभावित दुर्घटना का संदेह पैदा हुआ.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "तुरंत, स्थानीय पुलिस गणेश के फ्लैट पर पहुंची, जो बंद था."

पहली मंजिल के फ्लैट की बालकनी में पहुंचने पर, पुलिस ने खिड़की से गणेश का शव देखा. उनकी गोद में सर्विस पिस्तौल थी.

अधिकारी ने कहा, "मोबाइल क्राइम और फोरेंसिक टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया है. प्रथम दृष्टया लगता है कि गणेश ने पिस्टल का इस्तेमाल कर आत्महत्या कर ली है. मामले में पूछताछ जारी है."

Delhi,दिल्ली, सब-इंस्पेक्टर आत्महत्या,पूर्वी दिल्ली ,के. गणेश ,मधु विहार पुलिस स्टेशन,Delhi, Sub-Inspector Suicide, East Delhi, K. Ganesh, Madhu Vihar Police Station