दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में डॉक्टर सहित 3 मेडिकल स्टाफ COVID-19 से संक्रमित, कुल संख्या 21 पहुंची- 45 स्टाफ होम क्वारंटाइन

कोरोना वायरस आम इंसान के साथ उन लोगों को भी अपने चपेटे में ले रहा है जो इससे एक योद्धा की तरह लड़ रहे हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और उसे रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स, मेडिकल टीम, सफाईकर्मी और पुलिस लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार वे खुद भी हो जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसा ही हो रहा है. जहां एक डॉक्टर,एक नर्सिंग स्टाफ सदस्य और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक सफाई कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद कुल 21 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. वहीं भर्ती 19 मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. अस्पताल के 45 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया है.

कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस आम इंसान के साथ उन लोगों को भी अपने चपेटे में ले रहा है जो इससे एक योद्धा की तरह लड़ रहे हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और उसे रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स, मेडिकल टीम, सफाईकर्मी और पुलिस लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार वे खुद भी हो जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसा ही हो रहा है. जहां एक डॉक्टर,एक नर्सिंग स्टाफ सदस्य और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक सफाई कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद कुल 21 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. वहीं भर्ती 19 मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. अस्पताल के 45 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया है.

बता दें कि डॉक्टर ही नहीं पुलिस भी कोरोना वायरस के शिकार बन रहे हैं. दिल्ली पुलिस के एक सहायक सब-इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आय था. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य की सरकार ने राजधानी के 20 ऐसे स्थानों को सील कर दिया है जो कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं. इन इलाकों में लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहीं नहीं दिल्ली के नागरिक अब घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने का निर्देश दिया गया है.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि देशभर में कोरोना वायरस अपना प्रकोप दिखा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर नजर डालें तो COVID19 पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है. इसमें 5095 सक्रिय मामले, 473 लोग ठीक हो चुके हैं और 166मौतें शामिल हैं.

Share Now

\