Delhi Shocker: दिल्ली में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, जाँच जारी

दिल्ली में 'डीयूएसआईबी शौचालय परिसर' का एक केयरटेकर सोमवार मृत पाया गया. उसके ऊपर चाकू से वार किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान शास्त्री नगर निवासी 40 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई है.

Murder (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली, 4 सितंबर: दिल्ली में 'डीयूएसआईबी शौचालय परिसर' का एक केयरटेकर सोमवार मृत पाया गया. उसके ऊपर चाकू से वार किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान शास्त्री नगर निवासी 40 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें: UP Shocker: देवरिया में आपसी रंजिश में 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, 5 लोग गिरफ्तार

पुलिस को होली चौक, बलजीत नगर में हुई घटना के संबंध में सुबह करीब 6 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद तुरंत एक टीम भेजी गई.

“पप्पू चाकू से हमले के कारण मृत पाया गया. मृतक 'डीयूएसआईबी टॉयलेट कॉम्प्लेक्स' का केयरटेकर था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, अपराध स्थल के निरीक्षण और सबूतों को संरक्षित करने के लिए एफएसएल और अपराध टीमों को बुलाया गया है.

"मामले पर काम करने के लिए पुलिस की विशेष शाखा वहां मौजूद है और घटना और अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया जा रहा है."

Share Now

\