नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से धोखाधड़ी का एक अनूठा केस सामने आया है. यहां एक कपल को बॉलीवुड मूवी बंटी और बबली (Bunty Aur Babli) की तर्ज पर जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने ज्वैलरी कंपनी पीपी ज्वेलर्स (PP Jewellers) से 2.2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक कपल को सोमवार को गिरफ्तार किया. नाइजीरियाई मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर चाकू से हमला
दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यह पता चला की ठग कपल शानदार लाइफस्टाइल के शौकीन थे. इनके पास बड़ी लग्जरी कार जिनमें ऑडी A6 (Audi A6), ऑडी 3 (Audi A3), बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) थी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शानदार होटलों में जमकर पैसा खर्च करते थे. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार जोड़े से पूछताछ करने के बाद लगता है ये दोनों फिल्म 'बंटी और बबली' से प्रभावित हैं.
The arrested couple was involved in gambling & lost all their money in it. They seemed to be influenced by movie Bunty Aur Babli. The man has revealed that he has previously been arrested by the Telengana Police for running a fake call centre: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 31, 2021
पुलिस ने कहा, "गिरफ्तार कपल जुए (Gambling) में शामिल था और उसमें अपना सारा पैसा गंवा दिया. वे बंटी और बबली फिल्म से प्रभावित लग रहे थे." पूछताछ करने पर व्यक्ति ने खुलासा किया कि उसे पहले तेलंगाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस को आशंका है कि कपल के साथ कुछ और लोग भी इस जालसाजी में शामिल है. जिनकी तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने बॉलीवुड फिल्म बंटी बबली देखकर धोखाधड़ी को अंजाम देना शुरू किया था. पहले कपल झूठी शानों शौकत दिखाकर विश्वास जीतते थे और बाद में चूना लगाकर फरार हो जाते थे. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कपल ने इससे पहले कितने और लोगों को ठगा था.