![Delhi Shocker: दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, कार सवार युवकों ने एक्सीडेंट के बाद लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा, नग्न अवस्था में शव बरामद- Video Delhi Shocker: दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, कार सवार युवकों ने एक्सीडेंट के बाद लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा, नग्न अवस्था में शव बरामद- Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/12/Death-Representative-Photo-PTI-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 1 जनवरी: नया साल किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए कभी न भूलने वाला दर्द लेकर आया है। दरअसल, शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात दिल्ली में एक स्कूटी सवार लड़की की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, लड़की के कपड़े एक कार के पहिए में उलझ गए, जिसके कारण उसे बाहरी दिल्ली इलाके में कई किलोमीटर तक घसीटा गया. लड़की के कपड़े फटे हुए थे और पुलिस को उसका नग्न शरीर मिला. शुरुआत में यह संदेह था कि उसके साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसे घसीट कर मार दिया गया। लेकिन अब पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यह एक दुर्घटना थी जिसमें उसकी मौत हुई थी और उसकी बॉडी एक कार में फंस गई थी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हादसे की सूचना तड़के करीब 3 बजकर 24 मिनट पर फोन से मिली. कॉल करने वाले ने बताया कि एक लड़की का शव बलेनो कार से बंधा हुआ है और उसे घसीटा जा रहा है.अधिकारी ने कहा कि कंझावला पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा फोन करने वाले व्यक्ति से उसके मोबाइल नंबर पर लगातार संपर्क किया गया. बाद में कॉल करने वाले व्यक्ति ने वाहन की पहचान ग्रे कलर की बलेनो कार के रूप में की. यह भी पढ़े: Delhi Shocker: दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, स्कूटी से जा रही लड़की को कार सवार युवकों ने टक्कर मारने के बाद करीब 8 KM तक घसीटा, तड़प कर मौत- Video
Video:
पुलिस ने कहा कि मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला कि दुर्घटना के बाद लड़की कार के पहियों में फंस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। पुलिस ने कहा कि उन्होंने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है। मामले में आगे की जांच जारी जारी है.