Delhi Shocker! कोयले की अंगीठी से लगी आग में झुलसी महिला बाउंसर, सोते समय जलने से हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

Delhi Shocker! देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में बाउंसर (Bouncer) के तौर पर काम करने वाली महिला की न्यू मंगलापुरी (New Manglapuri) इलाके में अंगीठी से निकली आग की चपेट में आने से मौत हो गई. कथित तौर पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब वो गहरी नींद में सो रही थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में काम करने वाली एक बाउंसर की राष्ट्रीय राजधानी के न्यू मंगलापुरी इलाके में उसके कमरे में रखे जलते कोयले के ब्रेज़ियर (Burning Coal Brazier) यानी अंगीठी से निकली आग के बाद कथित तौर पर नींद में जलकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान विनी अरोड़ा के रूप में हुई है, जो न्यू मंगलापुरी में आंगनवाड़ी वाली गली के भूतल पर अपने कमरे में जली हुई हालत में पाई गई थी.

घटना की जानकारी बुधवार शाम को फतेहपुर बेरी पुलिस को पीसीआर कॉल से मिली. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. अधिकारियों ने कहा कि 36 वर्षीय पीड़िता को कुर्सी, कपड़ा और अंगीठी जैसी जली हुई सामग्री के साथ फर्श पर पड़ा पाया गया था. उन्होंने कहा कि अंदर से लगा दरवाजा टूटा हुआ था और पीड़िता फर्श पर पड़ी थी. कमरे में कुर्सी और कपड़े भी आग से क्षतिग्रस्त हो गए. यह भी पढ़ें: Khandwa Gas Cylinder Blast: खंडवा में गैस सिलेंडर के अवैध गोदाम में लगी आग, कई टंकियों में विस्फोट

गौरतलब है कि इस मामले की तफ्तीश के लिए दिल्ली फायर स्टेशन की एक टीम और एक फोरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया. पुलिस ने कहा कि सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज (Centralised Accident and Trauma Services) (CATS) एम्बुलेंस को बुलाया गया और उनके कर्मचारियों ने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.