
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. अशोक विहार इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय से एक महिला की लाश बोरी में बंद मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस ने 50 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि आरोपी और महिला के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि अशोक विहार के एक सार्वजनिक शौचालय में एक बोरी पड़ी है, जिससे बदबू आ रही है. जब पुलिस ने जांच की, तो अंदर 22 वर्षीय महिला की लाश मिली, जिसे बेरहमी से गला घोंटकर मार दिया गया था.
Delhi Shocker: व्यक्ति ने अपनी बहन को परेशान करने पर विक्की टक्कर गिरोह के सदस्य की हत्या की.
पहले तो महिला की पहचान करना मुश्किल हो रहा था, लेकिन उसके शरीर पर छह टैटू मिले, जिनकी मदद से पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया.
महिला कौन थी?
पुलिस ने खुलासा किया कि मृतका का नाम नंदनी उर्फ कालो था, जो मॉडल टाउन के गुड़मंडी इलाके में रहती थी. पुलिस ने जब इलाके के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 50 से ज्यादा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, तो आखिरकार एक सुराग हाथ लगा.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस को घटना स्थल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज मिली. जांच में पता चला कि वह आजादपुर फल मंडी में मजदूरी करने वाला 50 वर्षीय केशव प्रसाद था. जब पुलिस उसकी तलाश में निकली, तो वह विजयवाड़ा भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
आरोपी ने कबूला अपना गुनाह
पूछताछ में आरोपी केशव प्रसाद ने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि 21-22 फरवरी की रात वह आजादपुर फ्लाईओवर के पास नंदनी से मिला था. वे दोनों उसकी झोपड़ी में गए और साथ में खाना खाया. इसी दौरान केशव ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन नंदनी ने इसके बदले 10,000 रुपये की मांग की. इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर केशव ने नंदनी का गला घोंट दिया. फिर उसकी लाश को एक बोरी में भरकर सार्वजनिक शौचालय में फेंक दिया.
पुलिस ने मौके से हत्या के वक्त पहने गए कपड़े बरामद किए. इसके साथ ही मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस के हाथ CCTV फुटेज भी लगा है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और केस से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
दिल्ली में हुए इस जघन्य अपराध ने लोगों को हिला कर रख दिया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी को पकड़ लिया गया, लेकिन इस तरह की घटनाएं समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं.