Delhi Shocker: जाफराबाद इलाके में टैक्सी के अंदर 32 साल शख्स पाया गया मृत
Death Representative (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 23 मई: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में मंगलवार को एक टैक्सी के अंदर 32 साल के एक व्यक्ति की गर्दन पर चाकू के घाव के साथ मृत पाया गया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले अर्जुन के रूप में हुई है. पुलिस को सुबह 5.31 बजे यमुना विहार रोड पर एक कार के अंदर एक व्यक्ति के खून से लथपथ होने की सूचना मिली. यह भी पढ़ें: Kerala: पाक जेल में मरने वाले परिजन का शव लेने पर राजी हुआ केरल का परिवार

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, कॉल पर कार्रवाई करते हुए, एक पुलिस टीम उस स्थान पर पहुंची जहां अर्जुन मारुति एर्टिगा कार की ड्राइवर सीट पर मृत पाया गया। उसकी गर्दन पर चाकू के घाव थे. वाहन एबीपी टूर्स एंड मैनेजमेंट, गुरुग्राम की एक टैक्सी है. साक्ष्य के लिए आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है. एफएसएल और अपराध टीमों को बुलाया गया है। पुलिस टीमें मृतक के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही हैं.