शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, हिंदू शव यात्रा के लिए खोला पुलिस बैरिकेट, देंखे वीडियो
प्रदर्शन कर रही महिलाओं में मीडिया के बातचीत में कहा कि एक हिंदू शख्स की शव यात्रा को निकलने दिया. उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अंतिम यात्रा को जाने देकर हमने कुछ अनोखा काम नहीं किया है. हमने बस और ऐम्बुलेंस को भी जाने दिया है.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी-एनपीआर को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में पिछले डेढ़ महीने से प्रदर्शन चल रहा है. हालांकि सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि प्रदर्शनकारी अपना प्रदर्शन खत्म करे. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं कि जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है. तब तक उनका प्रदर्शन इसी तरफ से चलता रहेगा. इस प्रदर्शन के बीच ही रविवार को शाहीन बाग के पास देखा गया है कि किसी हिन्दू के निधन के बाद उसका शव वहां से लेकर लेकर जाया जा रहा था. लेकिन प्रदर्शन के चलते वहां का रास्ता बंद था. ऐसे में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए पुलिस का बैरिकेट खोल शव को वहां से जाने दिया.
साहिल मुरली मेंगनी नाम के एक युवक ने इस वीडियों को शेयर किया है. जिसमें उसने लिखा है कि शाहीन बाग के लोगों को देश विरोधी कहा जा रहा है. आप देख सकते है कि एक हिन्दू के शव यात्रा को वहां से जाने के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पुलिस का बैरिकेट खोल रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों में महिला ने मीडिया के बातचीत में कहा कि एक हिंदू शख्स की शव यात्रा को निकलने दिया. उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अंतिम यात्रा को जाने देकर हमने कुछ अनोखा काम नहीं किया है. हमने बस और ऐम्बुलेंस को भी जाने दिया है. यह भी पढ़े: शाहीन बाग में नजर आई सौहार्द और सहिष्णुता की मिसाल, एक ही जगह पर हुई पूजा और अजान
प्रदर्शनकारियों ने शव यात्रा जाने के लिए बैरिकेट खोला:
प्रदर्शनकारियों ने कहा हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं:
बता दें कि सीएए- एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहे इस प्रदर्शन के दौरान दो बार फायरिंग हो चुकी है. पहली बार एक नाबालिक युवक ने फायरिंग किया था. इसके बाद दूसरी फायरिंग शाहीन बाग के पास कपिल गुर्जर नाम के युवक ने फायरिंग किया. जिसके बारे में पुलिस ने खुलासा किया कि वह आप आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है.