Delhi: दिल्ली में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, केस दर्ज
Rape Sexual Harrasement Representative (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 8 फरवरी : दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक स्पोर्टस टीचर ने आठ साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद एक पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी इलाके के एक स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है.

उन्होंने कहा, ''उन्होंने आरोप लगाया कि चार-पांच दिन पहले स्पोर्टस टीचर ने उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था.'' पीड़िता की काउंसलिंग और मेडिकल जांच कराई जा रही है. यह भी पढ़ें : Kerala: ट्रांसजेंडर कपल के घर गूंजी किलकारी, लड़की से लड़का बने शख्स ने हाल ही में की थी अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा

अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अतिरिक्त विवरण की प्रतीक्षा है.