Delhi Fire: द्वारका के बाद दिल्ली के मंगोलपुरी में एक रबर फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू; VIDEO
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच अब से कुछ घंटे पहले द्वारका इलाके में आग लग गई थी. वहीं दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में एक रबर फैक्ट्री में आग लगी, जिसे 14 दमकलकर्मियों की कड़ी मेहनत से काबू में किया गया
Delhi Fire: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच अब से कुछ घंटे पहले द्वारका इलाके में एक बिल्डिंग के फ़्लैट में आग लग थी. वहीं दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में एक रबर फैक्ट्री में आग लगी, जिसे दमकल विभाग की 14 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया, फायर ऑफिसर के अनुसार फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और किसी भी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है.
इससे पहले द्वारका इलाके में लगी आग
इससे पहले द्वारका सेक्टर 13 के साबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर सुबह 10:01 बजे के आस -पास आग लगने की सूचना फायर विभाग की टीम को लगी. सूचना लगने के बाद आठ फायर टेंडर मौके पर पहुंची. आग लगने के बाद फ्लैट में दो से तीन लोग फंस तये थे. यह भी पढ़े: Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी में लगी भीषण आग, 800 झुग्गियां राख; दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत (Watch Video)
दिल्ली में एक दिन में दूसरी बार लगी आग
दिल्ली के द्वारका इलाके में जो आग लगी थी. उस आग में एक शख्स और उसके दो बच्चे इमारत से कूद गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, दो बच्चे (10 से 12 साल की उम्र का एक लड़का और एक लड़की) खुद को बचाने के लिए आठवीं मंजिल की बालकनी से कूद गए. घायल अवस्था में उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उनके पिता यश यादव (35) ने भी उसी बालकनी से छलांग लगा दी. उन्हें आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.