नयी दिल्ली, 13 जुलाई: यमुना का जल स्तर बढ़ने से बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में पानी भर गया, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल और अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों के आवास-कार्यालय हैं.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें दिल्ली सचिवालय में पानी भरने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि वे स्थिति को लेकर यातायात पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. राजघाट से दिल्ली सचिवालय जाने वाली सड़क पर भी पानी भर गया है. Delhi Floods Video: दिल्ली में बाढ़ से हालात बेकाबू, कई इलाकों में घुसा पानी, रौद्र रूप में यमुना
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी गेट और पुराना लोहे के पुल के बीच रिंग रोड पर पानी भर गया है और इसलिए वहां यातायात रोक दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट (पूर्व) के एक आदेशानुसार, जल स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण गीता कॉलोनी में शमशान घाट को बंद कर दिया गया है.
दिल्ली सचिवालय तक पहुंचा बाढ़ का पानी#DelhiFloods#DelhiSecretariat#delhiflood#Yamuna#DelhiTrafficAlert pic.twitter.com/Jg1qYHcaUf
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 13, 2023
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बृहस्पतिवार सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए और नदी के पास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. ‘ओल्ड रेलवे ब्रिज’ पर नदी का जलस्तर बुधवार रात 208 मीटर के निशान को पार कर गया था और बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक बढ़कर 208.48 मीटर तक पहुंच गया.
#BreakingNow | दिल्ली के सिविल लाइंस में पानी में डूबी सड़कें, दिल्ली सचिवालय तक पहुंचा यमुना नदी का पानी
ग्राउंड जीरो से संवाददाता @nagar_pulkit, @amitgautam001 और @spbhattacharya LIVE@SwetaSri27 #YamunaWaterLevel #DelhiFlood #Yamuna #DelhiNews pic.twitter.com/K2z5Fng1pX
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 13, 2023
उफनती हुई यमुना नदी का पानी आईटीओ तक पहुंच गया, जो पूर्वी दिल्ली से मध्य दिल्ली और कनॉट प्लेस तक आने-जाने का एक प्रमुख मार्ग है. इसके अलावा बोट कॉलोनी, गीता कॉलोनी, गांधी नगर के कुछ हिस्से, अशोक नगर और पांडव नगर जैसे इलाके भी जलमग्न हो गए. शहर में कई इलाकों से लोगों को निकालने की घोषणा की गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)