नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस समय भीषण ठंड से हालत पस्त है. भीषण ठंड के बीच देश की राजधानी दिल्ली में विंटर वेकेशन खत्म हो चुके हैं, आज यानी 15 जनवरी 2024 से स्कूल खुल गए हैं. हालांकि ठंड और कोहरे के कारण स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, सुबह 9 बजे से पहले स्कूल नहीं खुलेंगे साथ ही शाम 5 बजे के बाद क्लासेज नहीं होंगी. नया टाइम टेबल अगला निर्देश आने तक लागू रहेगा. Winter Disease & Immunity: शीतलहर में इम्यूनिटी का रखें ध्यान! सुरक्षित रहेगी जान.
ठंड के मौसम के मद्देनजर दिल्ली के स्कूल सुबह नौ बजे से कक्षाएं शुरू करेंगे. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) के रविवार के एक परिपत्र में यह सूचना दी. डीओई ने स्कूलों को शाम पांच बजे के बाद कक्षाएं आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय राजधानी रविवार को भी कड़ाके की ठंड की चपेट में रही, क्योंकि न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया-जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है. शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा.
रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री कम दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन तक घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि शहर में 20 जनवरी तक घना कोहरा छाया रह सकता है.
नोएडा, हरियाणा में कल से खुलेंगे स्कूल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूल 16 जनवरी 2024 से ओपन होंगे. बढ़ती ठंड और साथ ही कोहरे के चलते स्कूल की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. यहां स्कूल सुबह 10 बजे से ओपन होंगे. क्लासेज दोपहर 3 बजे तक ही आयोजित होंगी. हरियाणा में भी 15 जनवरी 2024 को शीतकालीन अवकाश का अंतिम दिन है. 16 जनवरी 2024 से राज्य में स्कूल खुलेंगे.