Delhi School gets Bomb Threat: मथुरा रोड स्थित DPS स्कूल में बम रखे जाने की सूचना, धमकी भरे ईमेल से फैला डर
Delhi Police | Photo: PTI

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को मथुरा रोड स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिली है. इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. दरअसल डीपीएस की मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया था. जिसके संबंध में स्कूल प्रबंधन ने दिल्ली पुलिस को दी थी.  बता दें कि डीपीएस मथुरा रोड स्कूल में बम होने की कॉल का ये दूसरा मामला है. इससे पहले भी ऐसा ही धमकी भरा मेल आया था. जिसके बाद स्कूल में दहशत फैल गई थी. Video: महिला ने पहले बाइक से निकाला पेट्रोल, फिर कर दिया आग के हवाले- CCTV में हुई कैद घटना.

मामले की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, यह धमकी झूठी निकली और तलाशी के दौरान स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस के अनुसार गुरुवार को डीपीएस मथुरा रोड के मेल आईडी पर प्राप्त एक धमकी भरे मेल के संबंध में सूचना मिली थी जिसमें लिखा था कि, ''मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने वाला हूं.''

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस टीम स्कूल पहुंची." तकनीकी जांच से हमें पता चला कि उक्त ईमेल पता एक छात्र का है, जिसने मेल भेजने से इनकार कर दिया.