Delhi: शाहपुर जाट मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति खंडित करने पर तनाव, भक्तों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
साईं बाबा की मूर्ति खंडित (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के शाहपुर जाट (Shahpur Jat) इलाके में एक मंदिर में साईं बाबा (Sai Baba) की मूर्ति को खंडित करने से तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी भावनाओं को इस घटना से ठेस पहुंची हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 मार्च को शाहपुर जाट के पुराने शिव मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटा दी गई. इससे संबंधित एक विवादित वीडियो भी वायरल हो रहा है. Corona Update: संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार Night Curfew लगाने पर कर रही विचार

साईं बाबा की मूर्ति खंडित करते हुए कुछ लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद हौज खास थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि साईं बाबा की मूर्ति पुरानी हो गई थी. जिस वजह से उसे हटा दिया गया. अब उनके स्थान पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है.

उधर, वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि शिव मंदिर में साईं की मूर्ति नहीं होनी चाहिए. जब आरोपियों से बात की गई तो उनका कहना था कि बाबा की मूर्ति खंडित हो गई थी. इसलिए उस मूर्ति को वहां से हटाया गया. फ़िलहाल पुलिस सभी पक्षों के दावों की जांच कर रही है. वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान मंदिर समिति के सदस्य पदम पंवार के रूप में की गई है. पंवार के अनुसार मूर्ति को हटाया गया क्योंकि यह मूर्ति पुरानी हो गई थी और पुरानी हो जाने पर मूर्तियों को बदलना हिंदू धर्म की परंपरा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि शहरभर के कुछ साईं बाबा भक्तों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. इस मामले में पूछताछ जारी है.